राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा की राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 तक पहुंच गई है। पुणे में 8 लोग तो वही मुंबई में 2 लोगों को कोरोना वायरस से प्रभावित पाया गया है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा की आनेवाले शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को खत्म किया जा सकता है। सरकार की कोशिश रहेगी शनिवार तक सारे काम खत्म कर अधिवेशन को जल्द खत्म किया जाए।
जरुरत पड़ने पर स्कूल कॉलेजों को भी छूट्टी
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा की अगर राज्य में जरुरत पड़ती है तो आनेवाले समय में स्कूल और कॉलेजों को भी छूट्टी दी जा सकती है , हालांकी अभी तक एसी स्थिती नहीं है। आईपीएल के बारे में भी उन्होने कहा की अभी तक उन्हे आईपीएल प्रशासन की ओर से कोई भी औपचारिक पत्र नहीं मिला है की वह आयोजन करने जा रहे है या नहीं, लिहाजा अभी तक उस बारे में फैसला नहीं किया गया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए महाविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेजों में 25 मार्च तक सभाओं पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही कॉलेज और स्कूलों को कोरोना वायरस के बचने के लिए क्या किया जाए और क्या ना किया जाए इसके लिए भी लोगों को जागरुक करने के लिए अलग अलग तरह के अभियान चलाने का भी आदेश सरकार ने दिया है।महाराष्ट्र में 14 और 15 मार्च को होनेवाली राज्यस्तरीय दिव्यांग स्पर्धा को फिलहाल आगे की तारीख के लिए बढ़ा दिया गया।
राज्य में 24 फरवरी से बजट अधिवेशन चल रहा है। 6 मार्च को राज्य का बजट पेश किया गया। ये अधिवेशन 20 मार्च तक चलनेवाले है , लेकिन राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार इस अधिवेशन को जल्द खत्म करने का फैसला लिया है।