मालाड - मालाड पश्चिम में मनसे के एकमात्र नगरसेवक दीपक पवार ने मनसे को रामराम बोल दिया है। शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में सोमवार को पवार ने शिवसेना में प्रवेश किया। मालाड में मनसे का खाता खोलने वाले नगरसेवक दीपक पवार के शिवसेना में प्रवेश करने से मालाड में मनसे के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। माना जा रहा है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे के कार्यों से नाराज होकर पवार ने शिवसेना का दामन थामने का फैसला किया।