Advertisement

Maharashtra Budget 2020 : इस बजट में मुंबई को क्या मिला, जानें यहां

इस बजट में वैसे तो महाराष्ट्र और आम लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजानाओं के लिए प्रावधान किया गया है, लेकिन आइये देखते हैं कि इस बजट से मुंबई को क्या मिला।

Maharashtra Budget 2020 : इस बजट में मुंबई को क्या मिला, जानें यहां
SHARES

 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav thackeray) के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी (MVA) की सरकार ने अपना पहला बजट (BUDGET) शुक्रवार को पेश किया। सरकार की तरफ से वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री अजित पवार (ajit pawar) ने यह बजट विधानसभा में इस बजट को पेश किया। इस बजट में वैसे तो महाराष्ट्र और आम लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजानाओं (Welfare schemes) के लिए प्रावधान किया गया है, लेकिन आइये देखते हैं कि इस बजट से मुंबई (mumbai) को क्या मिला।

राज्य की महिलाओं की सुरक्षा (women security) के लिए बजट में 2100 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिसके अनुसार महाराष्ट्र के हर जिले में महिला पुलिस स्टेशन (ladies police station) बनाए जाएंगे, जिसमें हर अधिकारी और कर्मचारी महिला ही होगी इस तरह के पुलिस स्टेशन मुंबई में भी बनाए जाएंगे 

 राज्य में मेट्रो योजना (metro scheme) के लिए 1657 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है सिर्फ मुंबई में ही मेट्रो के 12 मार्ग प्रस्तावित हैं जिनके काम कई जगह कार्य प्रगति पर हैं

महाराष्ट्र की सरकार ने मराठी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए मुंबई में मराठी भाषा भवन (marathi bhavan) बनाने की घोषणा  किया है फोर्ट (fort) में स्थित रंग भवन की जगह पर मराठी भाषा भवन का निर्माण किया जाएगा इस तरह की मांग पिछले कई सालों से मराठी भाषा प्रेमी कर रहे थे, अब उनकी इस मांग को मानते हुए सरकार ने उन्हें एक तोहफा दिया है 

वित्त मंत्री अजित पवार ने पिछले 2 सालों के लिए मुद्रांक शुल्क यानी स्टाम्प ड्यूटी (stamp duty) पर छूट देते हुए इसे 2 फीसदी से एक फीसदी किया है यह छूट केवल मुंबई महानगर प्रदेश (MMR) , पिंपरी चिंचवड और नागपूर के निवासियों के लिए ही होगी

मुंबई में पर्यटन के विकास (tourism Development) के लिए 2020-21 वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान इस बजट में किया गया है

 राज्य सरकार वर्ली दुग्धालय की जगह पर इंटरनेशनल स्तर पर पर्यटन संकुल बनाएगी, जिसमें आधुनिक मछली घर (aquarium) होंगे

दक्षिण मुंबई स्थित मणि भवन के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए, हाजीअली (haji ali) के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है साथ ही हाजी अली परिसर के विकास के लिए भी योजना बनाई गयी है

ठाणे (thane) और मुंब्रा (mumbra) में हज हाउस (haj house) बनाया जाएगा

मुंबई बेंगलुरु कॉरिडोर के लिए 4 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान  

मुंबई की लोकल रेलवे सेवा (local railway service) पर हर दिन बढ़ रहे भीड़ को देखते हुए जल मार्ग यानी वाटर ट्रांसपोर्ट (water transport) शुरू की जाएगी यह जल मार्ग वसई-ठाणे-कल्याण के लिए शुरू की जाएगी साथ ही मीरा भायंदर-डोंबिवली मार्ग के लिए भी यात्रा व्यवस्था शुरू की जाएगी

 वडाला में वस्तू और सेवा केंद्र यानी GST सेंटर बनाए जाएंगे. इसके लिए 148 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें