शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को की विपक्षी पार्टियों के साथ साथ अब राज ठाकरे का भी समर्थन मिल गया है। राज ठाकरे के एक पत्र जारी कर कहा की वो इस परिस्थिती में ममता बनर्जी के साथ है।
धरने पर बैठी ममता बनर्जी का कहना है की" वह देश और संविधान बचाने के लिए ‘‘सत्याग्रह’’ जारी रखेंगी. ममता बनर्जी ने रविवार को भी कहा था, ‘मैं यकीन दिला सकती हूं...मैं मरने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं मोदी सरकार के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं हूं. हम आपातकाल लागू नहीं करने देंगे. कृपया भारत को बचाएं, लोकतंत्र बचाएं, संविधान बचाएं.’
खेमें में बंटी पार्टियां
सीबीआई और ममता बनर्जी के बीच शुरू हुई गहमागहमी अब बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले रही है। पार्टियां इसमें दो खेमों में बंटतीं नजर आ रही हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी पार्टियां टीएमसी के समर्थन में हैं, वहीं बीजेपी ने सीबीआई की कार्रवाई का समर्थन किया है।
यह भी पढ़े- शिवसेना सांसद ने की मेट्रो स्टेशन को शिवसेना भवन नाम देने की माग