रमजान के इस पाक मौसम में राजनीतिक पार्टियों को 'इफ्तार' के रूप में राजनीति करने का एक मुद्दा मिल गया है। आरएसएस द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन करने को लेकर एनसीपी ने आरएसएस पर निशाना साधा है। एनसीपी द्वारा आयोजित किये गए इफ्तार पार्टी में एनसीपी प्रमुख ने आरएसएस सहित बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने कभी टोपी नहीं पहनी वे आज इफ्तार की दावत दे रहे हैं। इन लोगों का मन साफ़ नहीं है। इस मौके पर प्रफुल्ल पटेल, प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक, सांसद माजीद मेमन, राष्ट्रीय सचिव डी.पी.त्रिपाठी आदी उपस्थित थे।
'भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही आरएसएस'
बुधवार की रात सीएसएमटी के नजदीक स्थित हज हाउस में एनसीपी द्वारा आयोजित की गयी इफ्तार पार्टी में बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि हम पिछले अनेक सालों से इफ्तार दावत आयोजित कर रहे हैं। आए हुए सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ। हमारे देश में विविधता में एकता है लेकिन कुछ संगठन कुछ पार्टियां ऐसी हैं जी इस एकता को तोड़ने का प्रयास करते हैं। आड़े हाथों लेते हुए पवार ने कहा कि मैंने खबर पढ़ी कि नागपुर की एक संस्था है जिसने इस बार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। यह लोगों की भावनाओं के साथ एक तरह से खिलवाड़ है।
'जबरन थोप रहे हैं बंधन'
इस मौके पर उपस्थित एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस समय देश में हर बात पर पाबंदी लगाई जा रही है। कौन क्या खायेगा, क्या पहनेगा यह कुछ लोग तय कर रहे हैं, जो कि अच्छी बात नहीं है। पटेल ने आगे कहा कि एनसीपी ने हमेशा से ही अल्पसंख्यकों के मुद्दे को उठाया है, जो की अब नहीं हो रहा है।