विले पार्ले – विले पार्ले विधानसभा के बीजेपी विधायक पराग अलवणी ने कार्य रिपोर्ट प्रकाशन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मंगलवार की शाम 7.30 बजे पार्लेश्वर सभागृह में संपन्न हुआ। कार्य रिपोर्ट में विधायक निधि से वार्ड क्रमांक 84 (79) में संपन्न हुए कार्यों का ब्योरा है। इस अवसर पर विले पार्ले पूर्व विधान सभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।