Advertisement

अब दिव्यांगों को हर महीने मिलेंगे हजार रूपए

इसका फायदा राज्य के 1 लाख 35 हजार 512 दिव्यांगों को मिलेगा। वर्षीय आय को बढ़ाने के बाद यह संख्या बढ़ भी सकती है।

अब दिव्यांगों को हर महीने मिलेंगे हजार रूपए
SHARES

महाराष्ट्र सरकार अब उन दिव्यांगों को हर महीने हजार रूपये आर्थिक मदद देगी जिनका अपंग प्रतिशत 80 फीसदी या उससे अधिक होगा। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी घोषणा की गयी। साथ ही लाभार्थी दिव्यांगों की वार्षिक आय को 21 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दी गयी है। इसका फायदा राज्य के 1 लाख 35 हजार 512 दिव्यांगों को मिलेगा। वर्षीय आय को बढ़ाने के बाद यह संख्या बढ़ भी सकती है।

बढ़ेगा 34 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ   
सामाजिक न्यायमंत्री राजकुमार बडोले ने इस बारे में बताया कि संजय गाधी निराधार अनुदान योजना और श्रावणबाल सेवा राज्य निवृत्ती वेतन योजना  के तहत 40 फीसदी से 79 फीसदी तक की कैटगरी में आने वाले दिव्यांगों को 800 रूपये और 80 फीसदी या उससे अधिक कैटगरी में आने वाले दिव्यांगों को हजार रुपए हर महीने आर्थिक मदद के रूप में दिए जाएंगे। इसके पहले यह राशि 600 रूपये थी. इस राशि के बढ़ने से राज्य के खजाने पर 34 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

32 लाख लाभार्थी
संजय गाधी निराधार अनुदान योजना और श्रावणबाल सेवा राज्य निवृत्ती योजना समूह अ, श्रावणबाल सेवा राज्य निवृत्तीवेतन योजना समूह ब, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा निवृत्ती वेतन योजना सहित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अपंग निवृत्ती वेतन योजना में 80 फीसदी या उससे अधिक होने वाले दिव्यांगों की कुल संख्या 32 लाख 34 हजार 891 है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें