मुलुंड - गुरुवार को मुलुंड स्टेशन के आस पास बालासाहेब के बड़ी संख्या में बैनर टंगे दिखे, 17 नवंबर को बालासाहेब की चौथी पुण्यतिथि थी जिस मौके पर युवासेना ने ये बैनर लगाए। न्यायालय ने बॅनरबाजी के खिलाफ कई निर्देश दिए बावजूद इसके राजनैतिक पार्टियां बैनरबाजी से पीछे नहीं हटती।