Advertisement

36 साल के बाद सुधीर मोरे ने क्यों छोड़ी पार्टी...


36 साल के बाद सुधीर मोरे ने क्यों छोड़ी पार्टी...
SHARES

विक्रोली - विक्रोली पार्क साईट के पूर्व नगरसेवक और विभाग प्रमुख सुधीर मोरे ने शिवसेना को जय महाराष्ट्र बोल दिया। वार्ड नंबर 123 महिलाओं के लिए आरक्षित होने के कारण इस वॉर्ड से पूर्व नगरसेवक सुधीर मोरे के छोटे भाई की पत्नी स्नेलह सुनिल मोरे शिवसेना की तरफ से उम्मीदवार थी, लेकिन शिवसेना ने ऐन वक्त पर स्नेहल को टिकट न देकर मौजूदा नगरसेविका डॉ. भारती बावदाणे को टिकट दे दिया। इसी बात से नाराज सुधीर मोरे ने पार्टी का साथ छोड़ दिया। मोरे पिछले 36 साल से शिवसेना में थे। शुक्रवार को स्नेहल ने निर्दलीय उम्मीदवारी भर कर लड़ाई को और भी रोमांचक बना दिया है। इस मौके पर डॉ. भारती बावदाणे ने कहा कि उन्होंने नगरसेवक रहते इस वार्ड में अच्छा काम किया है। सभी से उनके मधुर संबंध हैं। बावदाणे अपने जीत के प्रति काफी आशान्वित दिखी।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें