विले पार्ले - दहेज प्रथा के खिलाफ हुंडाविरोधी चलवल संस्था की ओर से 26 नवंबर को कॉलेजों के छात्रों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया है। संस्था के विलेपार्ले कार्यालय से ये रैली शुरु होकर साठे कॉलेज तक जाएगी। तो वही 27 नवंबर को साठे कॉलेज में वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया है। संस्था के महासचिव आशा कुलकर्णी का कहना है कि इस रैली में अधिक से अधिक कॉलेज के छात्र हिस्सा ले।