मुंबई के अंधेरी इलाके में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो इस देश की इनेकता मेों एकता की मिशाल को कायम करती है। अंधेरी के साकिनाका स्थित अजमेरा मस्जिद के पास मदरसा के सभी बच्चो ने एकता का परिचय देते हुए देश का प्रतीक तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर जोन 10 पुलिस उपायुक्त नवीन चंद्र रेड्डी और साकीनाका के तमाम पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
मदरसे में सभी बड़े बुजुर्ग ने भी तिरंगे को सलामी देकर भारत की अखंडता में एकता का परिचय दिए। साकीनाका के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश धर्माधिकारी ने बताया कि "आज राजनेता कुछ भी कहे या करे लेकिन जिस तरह से आज बच्चों और यहां के लोगो ने तिरंगे को सलामी दी है उसके लिए आज सबको अच्छ लगा और लोगो ने खूब सराहा भी" ।
दरअसल पिछलें कई दिनों से देश में इस मुद्दे को लेकर यह बहस की जा रही है की तिरंगे को लेकर मदरसों और मस्जिदो में विवाद है। इस बहस पर अजमेरा मस्जिद के पास मदरसा के बच्चों का ये एक अनोखा जवाब है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)