कांदिवली - महापौर ट्रॉफी हैंडबॉल स्पर्धा मुम्बई- 2016 का फाइनल भंडारकर हैंडबॉल टीम व औरंगाबाद के बीच खेला जाएगा। इस स्पर्धा में 15 टीमों ने भाग लिया, जिसमें लड़कों की 10 टीम और लड़कियों की 5 टीमें शामिल हुई। महापौर स्पर्धा का आयोजन साल में 2 बार होता है। पहले दक्षिण मुंबई में अब उत्तर मुम्बई में हो रहा है। यह स्पर्धा इस बार कांदिवली में हो रहा है। मधु भंडारकर सेक्रेटरी ऑफ भारतीय खेल प्राधिकरण ने बताया कि इसी प्रकार के खेल और स्पर्धा से आज कई खिलाड़ी इंटरनेशनल स्पर्धा खेल रहे हैं।