लोअर परेल - लोअर परेल के गणपतराव कदम मार्ग पर स्थित म्युनिसिपल माध्यमिक विद्यालय के परिसर में खडा हनुमान कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हनुमान सेवा मंडल की तरफ से किया गया था। इस कबड्डी प्रतियोगिता में दर्शकों के कई रोमांचक मैच देखने को मिले। पहला मैच अमर प्रतिष्ठान और सूर्यकांत क्रीड़ा मंडल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में अमर प्रतिष्ठान ने बाजी मारते हुए सूर्यकांत क्रीड़ा मंडल को 35-32 से हराया। जबकि दूसरे रोमांचक मैच साईंभक्त मित्र मंडल और न्यू शिवाजी क्रीड़ा मंडल के बीच खले गया जिसमें साईंभक्त मित्र मंडल ने न्यू शिवाजी क्रीड़ा मंडल को 26-20 से हराकर जीत दर्ज की। जबकि एक अन्य मैच में भवानीमाता प्रतिष्ठान कबड्डी संघ ने महेश क्रीड़ा मंडल के विरूद्ध बड़ी जीत दर्ज कर अपना वर्चस्व कायम रखा।