रविवार को कोकण जानेवाली लक्जरी बस के साथ हादसा हो गया I इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग जख्मी हो गए I ये हादसा अंजनरी घाट पर हुआ Iबस गणेश भक्तों को लेकर कोकण जा रही थी I ये हादसा रविवार तड़के सूबह 3 बजे हुआ I बताया जा रहा है की ड्राईवर का गाड़ी से नियंत्रण खो गया था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ I घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चालू हैं I