विक्रोली - विक्रोली पार्क साईट स्थित छत्रपती शिवाजी महाराज मैदान में नरेंद्र मोदी ट्रॉफी बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह क्रिकेट स्पर्धा 18 से २० नवंबर शाम चार बजे से शुरु होगी। इस लीग में लगभग 32 टीमें शामिल होने वाली हैं। नरेंद्र मोदी ट्रॉफी बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा के विजेता को ट्रॉफी प्रदान की जाएगा।