क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व खब्बू बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उनके एक फैंस ने पत्र लिखा है। सचिन को यह पत्र पढ़कर काफी ख़ुशी हुई। आखिर हो भी क्यों न, क्योंकि फैंस जो इतनी खास थी। सचिन ने अपने इस फैंस के पत्र को ट्विटर पर भी डाला है। सचिन की या खास फैंस एक लड़की है जो कि अभी मात्र छह साल की है। इस लड़की का नाम तारा है।
Hi, Taara! Thank you so much for writing to me.. I'm really glad that you enjoyed the movie. Keep smiling :) pic.twitter.com/2UWFJ3kZB9
— sachin tendulkar (@sachin_rt) September 8, 2017
लड़की ने पत्र में लिखा है कि उसको यह पत्र लिखने की प्रेरणा सचिन की पर आधारित मूवी देखने के बाद मिली। तारा ने लिखा है कि, सचिन काका जैसे सारा दीदी है वैसे मैं भी हूं। मेरी उम्र छह साल है। मैंने आपकी फिल्म देखी, बहुत अच्छी लगी। तारा आगे लिखती है कि मैं उस समय खूब हंसी जब मैंने आपके बचपन की तस्वीर देखी, और उस समय खूब रोई जब आपका अंतिम मैच देखा। तारा ने सचिन के सभी फैमिली से आकर मिलने की बात कही है। सचिन ने तारा के इस पत्र का जवाब देते हुए उसे लिखने के लिए धन्यवाद दिया और फिल्म देखने के लिए ख़ुशी भी जताई।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)