परेल - बृहन्मुंबई महानगर पालिका के केईएम अस्पताल के 91 वें स्थापना दिवस के मौके पर केईएम अस्पताल से संबंधित जानकारी देने के लिए DR OPD नाम के ऐप का उद्घाटन महानगर पालिका सहायक आयुक्त सुनील धामणे के हाथों शनिवार को केईएम अस्पताल में किया गया।
इस मौके पर डॉ. जीबी परुलेकर, पूर्व अधिष्ठाता डॉ. निलीमा क्षीरसागर, वैदयकीय संचालक व केईएम अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश सुपे आदि मान्यवर उपस्थित हुए।