Advertisement

Bigg Boss 14: निशांत सिंह के कैप्टन बनने पर फूट-फूट कर रोईं निक्की तंबोली

गुरुवार को जब डॉल टास्क आगे बढ़ा तो अभिवन शुक्ला, रुबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन, जान और निशांत सिंह ने कैप्टन का टास्क जीतने के लिए तगड़ी योजना बनाई और यह कारगर भी रही और निशांत बिग बॉस के पहले कैप्टन बन गए।

Bigg Boss 14: निशांत सिंह के कैप्टन बनने पर फूट-फूट कर रोईं निक्की तंबोली
SHARES

टीवी के पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस (Bigg Boss) इन दिनों सुर्खियों में है। यह सीजन बाकी सीजन से काफी अलग है और इसमें कभी भी सीन पलटते हैं। बुधवार और गुरुवार को बिग बॉस के घर पर खास हलचल देखने को मिली। जहां एजाज खान और पवित्रा पुनिया बुधवार को रेड जोन में चले गए, तो वहीं बाकी बचे कंटेस्टेंट के लिए डॉल टास्क रखा गया। पवित्रा और एजाज इसके संचालक बनें। पर टास्क के दौरान एजाज और पवित्रा में काफी तना तनी देखने को मिली। 

गुरुवार को जब डॉल टास्क आगे बढ़ा तो अभिवन शुक्ला, रुबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन, जान और निशांत सिंह ने कैप्टन का टास्क जीतने के लिए तगड़ी योजना बनाई और यह कारगर भी रही और निशांत बिग बॉस के पहले कैप्टन बन गए। पर निशांत का कैप्टन बनना निक्की को बिलकुल न भाया। यहां तक कि नियमों को ताक पर रख कर निक्की पवित्रा और एजाज से मिलने रेड जोन में पहुंच गईं। वहां निक्की, पवित्रा से गले लगकर फूट फूट कर रोई और बोली मेरे दोस्तों ने मुझे धोखा दिया नहीं तो मैं कैप्टन बनती। 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 14; शहजाद देओल हुए शो से बाहर, क्या सारा गुरपाल हैं वजह?

निक्की के हमेशा आगे पीछे घूमने वाले जान भला ऐसे कैसे निक्की को इस हाल में अकेले छोड़ सकते थे, वे भी निक्की को मनाने रेड जोन में घुस गए। बिग बॉस के कहने पर निशांत ने निक्की और जान को बाहर लाने के लिए प्रयास किया। 

दरअसल निक्की पहली कंटेस्टेंट थी जो पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनी थी। सलमान खान (Salman Khan) ने भी उनकी तारीफ की थी और यह टास्क जीतने के बाद उन्हें कई सारी सहुलियतें मिली थी, जिनकी वे आदी हो गई थीं। अब निशांत के कैप्टन बनने पर उनके ये सारे अधिकार छिन जाएंगे, इसलिए वे अब रो रही हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लंबे वक्त के बाद पर्यटकों के लिए खुली 'गोरेगांव फिल्म सिटी'

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें