Advertisement

फिल्म और विज्ञापन से मध्य रेलवे की कमाई बढ़ी


फिल्म और विज्ञापन से मध्य रेलवे की कमाई बढ़ी
SHARES

मुंबई की लोकल ट्रेन, स्टेशन और बॉलीवुड का बहुत पुराना नाता है। अमूमन हर दूसरे फिल्म में मुंबई की लोकल ट्रेन बॉलीवुड के किसी न किसी फिल्म का हिस्सा बनती है। इससे रेलवे को कमाई भी होती है। रेलवे ने बताया कि इस चालू वित्तीय वर्ष में मध्य रेलवे ने फिल्म शूटिंग से 1 करोड़ रुपया कमाया।  

कमाई का आंकड़ा 
मध्य रेलवे ने सिनेमा, विज्ञापन और टीवी सीरियलों के ऐड से करोडो रुपयों की कमाई की है। इस वित्तीय वर्ष यानि 2018-19 में ऐड से 1.87 करोड़ रूपये की कमाई की। साल 2017 की अपेक्षा मध्य रेलवे की कमाई में इस बात 26 हजार रूपये की वृद्धि हुई है। 2017-18 में ऐड से मध्य रलेवे को 74 लाख रूपये की ही कमाई हुई थी।


फिल्म लोकेशन 
फिल्मों की शूटिंग आये दिन किसी न किसी रेलवे स्टेशनों पर होती रहती है। यही नहीं मध्य रेलवे के वाडीबंदर यार्ड को फिल्म के लिए सबसे मुफीद लोकेशन मना जाता है। पिछले साल इस यार्ड में फिल्म और विज्ञापन का लगभग 15 बार शूटिंग किया गया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें