Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट में चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, विमान सेवाएं हुईं प्रभावित


मुंबई एयरपोर्ट में चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, विमान सेवाएं हुईं प्रभावित
SHARES

मंगलवार को मुंबई स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट (छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे) पर शाम 4.45 बजे ऑटोमेटेड चेक इन सिस्टम खराब हो गया, जिससे कई यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा साथ ही कई फ्लाइट घंटे भर की देरी से उड़ान भरी। हालांकि इस तकनिकी गड़बड़ी को एक घंटे बाद ही 5.50 बजे फिर से सही कर लिया गया। 

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक ऑटोमेटेड चेक इन सिस्टम खराब होने के कारण मैन्युअल तरीके से यात्रियों का चेक इन किया गया। सिस्टम एक घंटे बाद सही होने के बाद भी एयरपोर्ट से टेक-ऑफ होने वाले कई विमान प्रभावित हुए। मुसाफिरों का सामान हाथ से चेक किया गया। 

आपको बता दें कि छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के आईजीआई (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के बाद देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्‌डा है। यहां रोजाना एवरेज 970 फ्लाइट्स आती और जाती हैं। यही नहीं  यूके की ट्रैवल इंटेलीजेंस कंपनी ओएजी ने पिछले महीने समय पर काम करने वाले हवाई अड्‌डों की लिस्ट जारी की थी। इसमें मुंबई एयरपोर्ट को दुनिया का पांचवां स्थान मिला था। 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें