साल 2019 के आखिरी महिने मे यानी की दिसंबर में एक बार फिर यात्री वाहनों की बिक्री कम हो गई है। भारतीय ऑटो मैन्युफैक्चरर्स के संगठन सियाम के मुताबिक दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 1.24 फीसदी घटकर 2,35,786 इकाई रह गई। इससे पहले दिसंबर , 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,38,753 वाहन रही थी।
इस महीने में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,42,126 इकाई रह गई। वहीं बाइक की बिक्री 12.01 फीसदी गिरकर 6,97,819 इकाई रही। बता दें कि एक साल पहले यानी दिसंबर 2018 में 1,55,159 कारों की बिक्री हुई थी तो वहीं इसी महीने में 7,93,042 बाइक्स की बिक्री हुई।
दिसंबर में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 16.6 फीसदी घटकर 10,50,038 इकाई रही, जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 12,59,007 इकाई थी। इसी तरह कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 12.32 फीसदी घटकर 66,622 इकाई रह गई. दिसंबर महीने के दौरान विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 13.08 फीसदी घटकर 14,05,776 वाहन रही, जो दिसंबर 2018 में 16,17,398 इकाई रही थी।
साल 2019 की बात की जाए तो यात्री वाहनों की बिक्री 12.75 फीसदी गिरकर 29,62,052 वाहन रह गई. एक साल पहले इस दौरान 33,94,790 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 13.77 फीसदी घटकर 2,30,73,438 इकाई रही जबकि 2018 में यह आंकड़ा 2,67,58,787 वाहनों का रहा था।