Advertisement

रेलवे की अव्यवस्था: पटरी हुई क्रेक, मध्य रेलवे के यात्री हुए परेशान


रेलवे की अव्यवस्था: पटरी हुई क्रेक, मध्य रेलवे के यात्री हुए परेशान
SHARES

मध्य रेलवे के यात्रियों को शनिवार सुबह सुबह उस समय परेशानी से दो चार होना पड़ा जब सायन और माटुंगा के बीच पटरियां क्रेक हो जाने के कारण रेलवे की आवाजाही प्रभावित हुयी। तेज रुट पर पटरियों के क्रेक होने के कारण उन्हें धीमी रुट पर डाइवर्ट किया गया। इस दौरान यात्रियों को अपने ऑफिस पहुंचने में देरी भी हुई।

अचानक सुबह के 10 बजे रेलवे को खबर मिली कि सीएसटी की तरफ जाने वाली तेज रुट पर सायन और माटुंगा के बीच पटरियों पर क्रेक आ गया है। इस कारण कुर्ला के आगे तेज रुट पर चलने वाली सभी ट्रेन को धीमी रुट पर डाइवर्ट कर दिया गया। इस अनचाहे इंसिडेंट से लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 15 से 20 मिंट की देरी से चलीं। रेलवे ने तुरंत मोर्चा संभाला मरम्मत के कार्य में जुट गयी, समाचार लिखे जाने तक मरम्मत का कार्य चल रहा था।

आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले भी मध्य रेलवे में विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पटरियों में क्रेक आने के कारण रेलवे की आवाजाही प्रभावित हुयी थी। मध्य रेलवे की यात्री इस बात की शिकायत करते दिखे कि उन्हें कभी सिंग्नल में खराबी कभी पटरियों में क्रेक, कभी पेंटाग्राफ टूटने जैसे कई अनचाही समस्याओं से आये दिन परेशान होना पड़ता है।



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें