Advertisement

तेजस की रफ्तार में वृद्धि, यात्रियों का बचेगा समय

ट्रेन की स्पीड बढ़ने से न सिर्फ अब मुंबई से गोवा की यात्रा में यात्रियों का लगभग 15 से 30 मिनट बचेगा साथ ही तेजस मुंबई से गोवा चलने वाली रूट की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन भी बन गई है।

तेजस की रफ्तार में वृद्धि, यात्रियों का बचेगा समय
SHARES

अगर आप मुंबई से गोवा ट्रेन से जा रहे हैं तो आपके लिए तेजस एक्सप्रेस सबसे अच्छा उपाय हो सकता है, क्योंकि तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार में बढ़ोत्तरी की गयी है। अब इस ट्रेन की रफ्तार 120 कि.मी हो गयी है. ट्रेन की स्पीड बढ़ने से न सिर्फ अब मुंबई से गोवा की यात्रा में यात्रियों का लगभग 15 से 30 मिनट बचेगा साथ ही तेजस मुंबई से गोवा चलने वाली रूट की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन भी बन गई है।

होगी समय की बचत 
पहले इस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे जिसे बढ़ा कर अब 120 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है। यही नहीं यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड भी हासिल कर सकती है। सीएसटी से छूटने के बाद वह ट्रेन अब मात्र 8 घंटे में ही करमाली पहुँच जाती है जबकि इसी दुरी को जन शताब्दी ट्रेन 8:30 घंटे में तय करती है। रेलवे के सूत्रों की मानें तो अगर यह प्रयोग सफल हुआ तो इसे अन्य रुट के ट्रेनों पर भी आजमाया जायेगा।  

 सभी सुविधाओं से है लैस 
आपको बता दें कि रेलवे की तरफ से मुंबई से गोवा जाने के लिए प्रीमियम लग्जरी चेयर कार ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत पिछले साल ही की गयी थी। इस ट्रेन में वाई-फाई, हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग और यूएसबी पॉइंट्स, मनोरंजन के लिए एलसीडी के साथ हेडफोन, बायो-टॉइलट, सीसीटीवी कैमरा जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं। 

पढ़ें: अब तेजस में नहीं दिखेंगे एलसीडी स्क्रीन !

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें