‘भारत’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सलमान खान लगातार सुर्खियों में हैं। कल इस फिल्म का गाना ‘ऐथे आ’ रिलीज होगा। यह फिल्म का तीसरा गाना है जोकि शादी की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया है। इस गाने में बजरंगी भाईजान रील लाइफ में शादी के बंधन में बंधते हुए नजर आएंगे।
Shaadi waala gaana #AitheyAaSongOutTomorrow@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishaPatani @WhoSunilGrover @VishalDadlani @ShekharRavjiani @AkasaSing @neetimohan18 @imKamaalKhan @Irshad_Kamil @VMVMVMVMVM @nikhilnamit pic.twitter.com/pp6ORwTYas
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 8, 2019
दबंग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गाने की घोषणा करते हुए लिखा, शादी वाला गाना!
इससे पहले, फिल्ममेकर ने सलमान खान और दिशा पटानी पर फिल्माया गया डांस नंबर 'स्लो मोशन' और ‘चाशनी’ नामक एक रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया था जिसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने मिली थी।
साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, ‘भारत’ के साथ अली अब्बास जफर सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ तीसरी बार काम कर रहे हैं।
फिल्म में सलमान और कैटरीना के साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।
अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘भारत’ को अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 5 जून 2019 की ईद पर रिलीज होगी।