Advertisement

मुंबई में एयरटेल करेगी अपने नेटवर्क का व्यापक विस्तार


मुंबई में एयरटेल करेगी अपने नेटवर्क का व्यापक विस्तार
SHARES

जिओ के आने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों में एक वॉर सी छिड़ी हुई है। मुंबई के ग्राहकों की प्राथमिकता व उनके मूड को भांपते हुए एयरटेल ने मुंबई के लिए अपने नेटवर्क का व्यापक विस्तार करने की घोषणा की है। नेटवर्क के ट्रांसर्फोमेशन के तहत 7000 नए मोबाइल ब्रॉडबैंड साइट्स, प्री-5जी मैसिव MIMO टेक्नोलॉजी और 10 मेगाहर्ट्ज के फ्रेश 4जी स्प्रेक्ट्रम को लगाने की योजना है।

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र बोर्ड के दसवीं के परिणाम घोषित, 89.14 फिसदी बच्चे पास

एयरटेल 2018-19 में ग्राहकों को और भी अच्छी सुविधा देने के लिए हाई स्पीड डेटा व वॉइस के लिए नेटवर्क क्षमता को बढ़ावा देगा। , एयरटेल पूरे वर्ष मुंबई मे हर घंटे एक नई साइट जोड़ेगा। दरअसल वोडाफोन और आइडिया के मर्जर के बाद एयरटेल को और भी तगड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ेगा जिससे निपटने के लिए कंपनी नई स्ट्रैटीजी अपना रही है।

यह भी पढ़े- राहुल गांधी 12 जून को मुंबई में , भिवंडी कोर्ट में होंगे पेश !

भारती एयरटेल मुंबई के सीइओ अमित त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मुंबई के बिजनेस बहुल एरिया में प्री-5जी मैसिव MIMO टेक्नोलॉजी को व्यापक स्तर पर लागू करेंगे, ताकि हमारे कस्टमर्स को हाई स्पीड डेटा और वॉइस सर्विसेज के लिए नेटवर्क क्षमता उल्लेखनीय रूप से कई गुना बढ़ी हुई मिली।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें