गोरेगाव - आरे कॉलनी के आदिवासियों और रहिवासियों के पुनर्वसन के विषय पर सोमवार को मंत्रालय मे आला आधिकारियों ने बैठक ली। पिछलें कई सालों से राज्यमंत्री रविंद्र वायकर, राज्य के मुख्य सचिव स्वाधिन क्षत्रिय, म्हाडा, एसआरए, एमएमआरडीए जैसी संस्थाएं कॉलनी के लोगों को मूलभुत सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे है। मुख्य सचिव स्वाधिन क्षत्रिय का कहना है की फ़ोर्स वन में ३ आदिवासी पाडा के पुनर्वसन के लिए सर्वेक्षण काम शुरु करने के लिए एमएमआरडीए को आदेश दे दिए गए है। मुख्य सचिव के अनुसार आरे के २७ आदिवासी पाडा को गावठाणे का दर्जा देकर वहां रह रहे लोगों को एक ही जगह स्थापित किया जाएगा।