बीएमसी की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है। कई महीनो से शिकायत करने के बाद जब बीएमसी ने सड़क नहीं भरा तो स्थानीय लोगों ने विसर्जन नहीं करने का निर्णय लिया। मामले की गंभीरता देखते हुए बीएमसी ने तत्काल सड़क के गड्ढों को भर दिया। मामला विक्रोली के पार्कसाईट का है।
विक्रोली के पार्क साईट रोड नंबर 1 की सड़कों पर पिछले कई महींनो से गड्ढे बने हुए थे। स्थानीय लोगों ने गणपति स्थापना के पहले ही बीएमसी से इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरे जाने का निवेदन किया था, लेकिन बीएमसी ने ध्यान नहीं दिया।स्थानीय लोग जब स्थापना के लिए गणपति ला रहे थे तो उन्हें काफी परेशानी हुई थी। अब जब विसर्जन के समय तक भी बीएमसी ने उन गड्ढों को नहीं भरा तब आखिरकार आजिज आकर स्थानीय लोगों ने गणेश विसर्जन नहीं करने का निर्णय लिया। तब आनन् फानन में बीएमसी ने सड़क के गड्ढों को भर दिया।
शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सुधीर मोरे ने बताया कि बीएमसी द्वारा ध्यान नहीं देते पर हमने विसर्जन नहीं करने का निर्णय लिया था। अगर विसर्जन के समय गणेश मूर्ति या फिर भक्तों को कुछ नुक्सान पहुँचता तो उसका जिम्मेदार कौन होता?
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)