करी रोड - एफ दक्षिण विभाग के करी रोड स्टेशन के पास महादेव पालव मार्ग पर 'विघ्नहर्ता' और शिवडी इलाके के 'अशोका गार्डन' इन ऊंची इमारत वाले इलाकों में बीएमसी के नियमानुसार पानी के पुनर्चक्रण व कचरा व्यवस्थापन की परियोजना शुरू की गई है। जिसके अनुसार 'विघ्नहर्ता' में हर रोज एक लाख लीटर पानी का पुनर्चक्रण करके उसका शुद्धीकरण किया जा रहा है। वहीं 435 फ्लैट वाले 'अशोका गार्डन' में कचरा व्यवस्थापन किया जा रहा है। एफ दक्षिण विभाग के सहायक आयुक्त विश्वास मोटे ने बताया कि बीएमसी के इस कार्य में सोसायटी के लोग अपने स्तर पर सहयोग दे रहे हैं। बता दें कि एफ दक्षिण विभाग में नई इमारतों में खराब पानी का शुद्धीकरण कर उसका फिर से इस्तेमाल व सोसायटी के स्तर पर सूखे और गीले कचरे को अलग कर जैविक खाद का निर्माण करने को अनिवार्य कर दिया है।