Advertisement

मुंबई में इन निजी अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका

केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों की एक लिस्ट जारी की है जहाँ कोरोना टिका लगवाया जा सकता है

मुंबई में इन निजी अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका
SHARES

1 मार्च से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine)  के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra modi) ने कोरोना वैक्सीन लेकर तीसरे चरण की शुरुआत की इसके साथ ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar) ने भी जेजे अस्पताल में कोरोनावायरस इन का पहला डोज लिया। कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को कोरोनावायरस इन दी जाएगी इसके साथ ही 45 साल के उन व्यक्तियों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी जो पहले से किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं।


केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए निजी अस्पतालों की लिस्ट भी जारी की है इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के टीके के लिए प्राइवेट अस्पतालों के लिए 250 रुपए कीमत तय करने का आदेश दिया है यानी कि प्राइवेट अस्पतालों में 250 देकर कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है।

इन निजी अस्पतालों में लगा सकते है कोरोना वैक्सीन


मुस्लिम एम्बुलेंस डायलिसिस सेंटर

एम एच  साबू सिद्दीकी मातृत्व और जनरल अस्पताल

नाना पालकर स्मृति समिति

बाई जेरबाई वाडिया अस्पताल फॉर चिल्ड्रन एंड नवरोजी वाडिया मैटरनिटी हॉस्पिटल

लालबाग राजा डायलिसिस सेंटर

दलवी नर्सिंग होम

लायन ताराचंद बापा अस्पताल

K.J.Somaiya अस्पताल और अनुसंधान केंद्र

SRCC चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल - नारायण हेल्थ द्वारा संचालित

रहबर फाउंडेशन मलिक रकिया खातून डायलिसिस सेंटर, शताब्दी हॉस्पिटल

नाना पालकर स्मृति समिति सांताक्रूज डायलिसिस सेंटर

लायन करतार सिंह अस्पताल

ब्रह्म कुमारिस जीएचआरसी, बीएसईएस एमजी अस्पताल द्वारा संचालित

लाइफलाइन मेडिकेयर अस्पताल

मिल्लत डायलिसिस सेंटर

वीनस कल्चरल एसोसिएशन द्वारा संचालित वीनस चैरिटेबल मेडिकल सेंटर

प्रबोधन चैरिटेबल डायलिसिस केंद्र

कोस्मोपोलिटन चैरिटेबल डायलिसिस और डे केयरकेटर

श्री नमिनाथ जैन फाउंडेशन (बोरीवली पूर्व)

श्री नमिनाथ जैन फाउंडेशन (बोरीवली पश्चिम)

सुश्रुत अस्पताल और अनुसंधान केंद्र

पारख अस्पताल

डॉ भाटिया अस्पताल

डॉ.मनीस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, भांडुप

प्लेटिनम अस्पताल

एच जे दोशी घाटकोपर हिंदू सभा अस्पताल

शिवम हॉस्पिटल (डायलिसिस यूनिट)

राणे अस्पताल प्रा  लिमिटेड

एचसीजी अपेक्स कैंसर सेंटर

एपेक्स अस्पताल

लैंसलेट डायलिसिस सेंटर

श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

श्री नमिनाथ जैन फाउंडेशन (मलाड पूर्व)

मल्लिका अस्पताल

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें