बोरीवली एडवोकेट्स बार एसोसिएशन (BABA) का साल 2022-23 का चुनाव शुक्रवार 8 अप्रैल को पूरा हुआ। शुक्रवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू की गई । 8बजे तक शुरू हुई वोटिंग शाम 5.30 बजे तक चली। इस चुनाव में बोरीवली बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव गया।
एडवोकेट राजेश मोरे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए तो वही वकील सतीश राधेश्याम यादव को कमिटी मेंबर के लिए चुना गया है।5 सदस्यीय कमिटी मेंबर के लिए 13 उम्मीद्वार मैदान में थे। एडवोकेट सतीश राधेश्याम यादव ने सबसे ज्यादा वोटो से अपनी जीत दर्ज की।सतीश यादव को 492 वोट मिले।
एड. सतीश यादव ने इस जीत का श्रेय अपने वरिष्ठ सहयोगियों, अपने सीनियर्स और अपने दोस्तो को दिया है।