शुक्रवार को मुंबई में मंत्रालय के सामने एक बार फिर एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की। लाब मारुती शिंगारे नाम के एक शख्स ने अपने शरीर पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। 56साल के गुलाब शिंगारे की कोशिश को मंत्रालय पर तैनात सुरक्षाकर्मियों मे रोक दिया।
जलगांव के किसान ने की आत्महत्या , घटना सीसीटीवी में कैद
मंत्रालय पर तैनात सुरक्षागार्ड ने शिंगारे को रोका और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है की शिंगारे किसान है और अपनी मांग को लेकर वो मंत्रालय आये थे। पिछलें कुछ दिनों में मंत्रालय के सामने आत्महत्या की कोशिश की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
किसानों की मांग को लेकर सरकार सकारात्मक है- फडणवीस
आत्महत्या की कोशिश को रोकने के लिए मंत्रालय मेें बकायदा जाली भी लगाई गई थी। बताया जा रहा है की बीड जिले के रहनेवाले शिंगारे भूमि संबंधित विवाद से कथित तौर पर परेशान थे।