आनेवाले लोकसभा चुनाव में राज्य चुनाव आयोग पहली बार वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल करने जा रहा है। इस वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल वोटर को यह दिखाने के लिए किया जाएगा कि आखिरकार उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया है । राज्य के साथ साथ पूरे देश मे वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
गुरुवार को बीएमसी में नए वीवीपैट मशीन का डेमो रखा गया। आम लोगों में इस मशीन को लेकर बीएमसी ने पहले से ही जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। मुंबई में पिछला चुनाव महानगपालिका का ही चुनाव था, लेकिन उस चुनाव में इस वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल नही किया गया था।
7 सेकंड के लिए दिखेगा नाम
मतदाता को वीवीपैट मशीन के जरिये 7 सेकंड तक उस पार्टी का नाम दिखेगा जिसको उन्होंने वोट दिया है अगर मतदाता ने नोटा का बटन दबाया है तो मतदाता को नोट लिखा हुआ देखेगा। हालांकि इस मशीन में मतदाता को सिर्फ नाम ही डिस्प्ले होगा और किसी भी तरह की कोई भी पर्ची मतदाता को नही मिलेगी।
कर सकते है शिकायत
अगर मतदाता को वोटिंग के दौरान वोटिंग मशीन य्या फिर वीवीपैट से कोई भी शिकायत है तो वह पोलिंग बूथ पर ही एक शिकायत फॉर्म जमा करवा सकता है। जिसकी जरूरत पड़ने पर तुरंत जांच की जाएगी।