Advertisement

चीरा बाजार में अवैध बांधकाम पर चला मनपा का हथौड़ा


चीरा बाजार में अवैध बांधकाम पर चला मनपा का हथौड़ा
SHARES

चीरा बाजार - चीरा बाजर में मनपा ने कर्रवाई कर सम्पूर्ण अवैध निर्माणों को तोड़ दिया। इस अवैध निर्माण के लिए जगह के मालिक और बांधकाम ट्रस्ट के बीच पिछले 2 सालों से विवाद चल रहा था। संबंधित स्थान पर निर्माण कार्य करने से जगह मालिक विरोध कर रहा था। कुछ चाल निवासियो ने भी इस निर्माण को लेकर तीव्र नाराजगी जाहिर की थी। 


इस निर्माण से स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। इस निर्माण को लेकर ट्रस्ट वालों ने जगह मालिक को बिना सूचित किये तय लिमिट से अधिक स्थान पर निर्माय कार्य कर लिया था। आखिरकार मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर इस अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। 

इसके पहले भी इस बांधकाम को तोड़ा गया था लेकिन ट्रस्ट मालिक के द्वारा संबंधित जगह पर बांधकाम को लेकर हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी थी। जिसकी पहली ही सुनवाई में कोर्ट को कोई साक्ष्य नहीं मिलने के कारण याचिका खारिज हो गयी थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर इस अवैध बांधकाम को तोड़ दिया गया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें