ब्लैकमनी के विरोध में पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पिछले साल नवंबर में नोटबंदी की घोषणा की थी। अब पीएम मोदी एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रहे हैं और यह सर्जिकल स्ट्राइक है खुले में शौच करने को लेकर। महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने सूचना देते हुए बताया कि पिछले साल नोटबंदी तो इस बार लोटा बंदी।
स्वच्छता और जलापूर्ति मंत्री बबनराव लोणीकर ने एक प्रेस मीटिंग में बताया कि अगर कोई खुले में शौच करता हुआ दिखा तो उसके ऊपर तुरंत एक्शन के तहत कार्रवाई होगी।
ऐसी होगी 'कार्रवाई'
लोणीकर ने बताया कि अगर कोई हाथ में लोटा लेकर शौच करता हुआ दिखा तो उसका लोटा जप्त कर लिया जाएगा, फिर इस लोटे का सार्वजनिक रूप से नीलामी की जाएगी।
2018 तक बंद होगा खुले में शौच करना
लोणीकर ने आगे बताया कि राज्य के 13 जिले इस समय खुले शौच से मुक्त हो चुके हैं। लोणीकर ने दावा किया कि 2018 तक पूरा राज्य खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।
लोणीकर ने आगे बताया कि महाराष्ट्र में पालघर और जालना ऐसे जिले हैं जो स्वच्छता अभियान की सारी शर्तों को पूरा कर नंबर के पर बने हुए हैं।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)