Advertisement

'बीएमसी और अनुदानित स्कूलों में राष्ट्रीय गीत हो अनिवार्य'


'बीएमसी और अनुदानित स्कूलों में राष्ट्रीय गीत हो अनिवार्य'
SHARES

बीजेपी के नगरसेवक संदीप दिलीप पटेल ने बीएमसी की बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया। पटेल ने इस प्रस्ताव के जरिये बीएमसी समेत सभी अनुदानित स्कूलों में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गाना अनिवार्य करने की मांग की है। इसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर से राष्ट्रीय गीत को लेकर राजनीतिक दल आमने सामने आ सकते हैं।

संदीप पटेल के इस प्रस्ताव के अनुसार बच्चों में देश भक्ति की भावना बनी रहे इसीलिए सप्ताह में दो दिन स्कूलों में वंदे मातरम गाया जाना चाहिए। प्रस्ताव के अनुसार बीएमसी सभागृह की तर्ज पर ही स्थायी,सुधार समेत अन्य समितियों में भी राष्ट्रीय गीत गाकर ही कामकाज की शुरुआत की जानी चाहिए। बता दें कि इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने स्कूलों में सप्ताह के एक दिन वंदे मातरम को अनिवार्य कर दिया है।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र विधानसभा में 'विवाद' मातरम्

गौरतलब है कि वंदे मातरम को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा का चल रहे अधिवेशन में काफी हंगामा हुआ था और विधान भवन के परिसर में बीजेपी और एमआईएम के विधायक आपस में भीड़ गए थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें