Advertisement

फायर विभाग खरीदेगी 14 लाख की फायर बाइक!

कम चौड़े रास्तो पर आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर बाइक का इस्तेमाल करेगा दमकल विभाग

फायर विभाग खरीदेगी 14 लाख की फायर बाइक!
SHARES

मुंबई दमकल विभाग अब पांच नई फायर बाइक खरीदने जा रही है। नगरसेवक पिछलें कई सालों से ऐसी बाइक को खरिदने की मांग कर रही है। नगरसेवकों की मांग के अनुसार फायर विभाग अब जल्द ही 5 फायर बाइक खरिदने जा रही है। इस बाइक की कुल किमत लगभग 10 लाख के आसपास पड़ेगी और इसके साथ ही अगले पांच वर्षों के लिए इसके देखभाल की किमत को मिलाकर इसकी किमत 14 लाख के पास पहुंच जाएगी।

क्या है फायर बाइक का फायदा

दरअसल मुंबई में कई ऐसे इलाके है जहां आग लगने की घटना के समय फायर विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कतें होती है , लिहाजा इन सकरे और छोटे इलाको में फायर बाइक आसानी से पहुंच सकती है जिससे कईयों की जानें भी बचाई जा सकती है।

यह भी पढ़े- UTS ऐप को करे रिचार्ज, पाएं 5 प्रतिशत बोनस!

एक ही कंपनी हुई मान्य

फायर बाइक के लिए आवेदन करनेवाली कंपनियों में से सिर्फ एक ही कंपनी ब्रिजवासी फायर सेफ्टी सिस्टीम को ही पात्र ठहराया गया है। हालांकी इसके लेकर आगे विवाद होने की भी आशंका है। इसके साथ ही इस कंपनी को पहले ही साल से देखरेख का भी जिम्मा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- पश्चिम रेलवे का 'नो प्लास्टिक' अभियान

रॉयल एन्फील्ड हिमालयीन बाइक को फायर बाइक का रुप
रॉयल एनफील्ड हिमालयी बाइक को 1 लाख 93 हजार 816 रुपये में खरादी जाएगा , फिर इसके बाद इसे फायर उपकरणों से लैस करने के लिए 8 लाख 44 हजार 608 रुपये खर्च किए जाएंगे।, प्रत्येक बाइक के लिए रखरखाव की लागत पहले वर्ष में 60 हजार 140 रुपये होगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें