Advertisement

खबर का असर, सड़क की हुई मरम्मत


खबर का असर, सड़क की हुई मरम्मत
SHARES

भायखला – मुंबई लाइव की खबर का असर भायखला रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. आंबेडकर रोड पर शनिवार को पेवर ब्लाक लगाने का काम हुआ था लेकिन जिस जगह काम हुआ था वह जगह नीचे धंस गया था, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। 48 घंटे के बाद भी इस तरफ न तो मनपा कर्मियों का और ना तो नगरसेवक का ध्यान गया। इस बाबत जब स्थानीय नगरसेविका समिता नाईक से पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह एरिया पीडब्लूडी की हद में आता है। जब मुंबई लाइव ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो मनपा अधिकारी गुले ने आनन-फानन में इस रास्ते की मरम्मत करवाई।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें