Advertisement

तो क्या मुंबई की सड़को से हट जाएंगे दो तरफा फुटपाथ?


तो क्या मुंबई की सड़को से हट जाएंगे दो तरफा फुटपाथ?
SHARES

अगर बीजेपी नगरसेवक अलका केरकर की मांग को बीएमसी ने स्वीकर कर लिया तो शहर के कई सड़को पर दो तरफा फुटपाथ नहीं होंग। बीजेपी नगरसेविका अलका केरकर ने बीएमसी से मांग की है की शहर में जिन रास्तों की चौड़ाई 30 फूट से कम है उनपर दोनों तरफ फुटपाथ ना रखकर एक ही तरफ फुटपाथ रथा जाए। जिससे वाहनों को आनेजाने पर कोई तकलीफ ना हो।

मुंबई में फिलहाल कई जगहो पर पूर्नविकास का कार्य जोरो पर है। कई चालियों और कई बस्तियों में भी पूर्नविकास किया जा रहा है। लेकिन रास्ते की लंबाई छोटी होने के कारण कई बार वाहनों के साथ साथ आम लोगों को भी इस रास्ते पर चलने में परेशानी होती है। जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होने लगती है। दोनों तरफ फूटपाथ होने के कारण रास्तों की चौड़ाई और भी कम हो जाती है जिससे वाहनों को चलने में तकलीफ होती है। लिहाजा बीएमसी को 30 फूट से कम चौड़े रास्तों पर एक तरफ ही फुटपाथ रखना चाहीए।



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें