Advertisement

गटर का ढक्कन पड़ेगा महंगा ?


गटर का ढक्कन पड़ेगा महंगा ?
SHARES

जोगेश्वरी - जोगेश्वरी स्थित मुख्य सड़क जंक्शन के पास सड़क के गटर के ढक्कन बीते तीन-चार दिनों से उखड़े हुए हैं। इन उखड़े हुए ढक्कनों की वजह से सड़क पर लंबा जाम रहता है। जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर हजारों वाहन अंधेरी, बांद्रा, बोरीवली इन मार्गों से जोगेश्वरी जंक्शन की तरफ जाते हैं। जिससे इन उखड़े हुए गटर के ढक्कनों की वजह से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। इस संदर्भ में बीएमसी के पास शिकायत की गई है। पर बीएमसी इसे नजरअंदाज किए हुए है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें