Advertisement

लो आ गए नाले के अच्छे दिन


लो आ गए नाले के अच्छे दिन
SHARES

सायन - कोकरी आगार स्थित ट्रान्सिट कैंप परिसर में 25 सालों से एक बड़ा नाला गंदी अवस्था में पड़ा था। बीते 25 सालों से यह नाला एमएमआरडीए के अंतर्गत था। इस नाले में पूरे परिसर का कचरा आता था। रहिवासियों की समस्याओं के देखते हुए नाले का पुनर्निर्माण एमएमआरडीए करा रहा है। इस नाले का काम पूरी तरह से आरसीसी सीमेंट, कांक्रीट से किया जा रहा है, इस काम को 6 महीनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा, यह जानकारी कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष कचरू यादव ने दी है। 

 

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें