Advertisement

नवी मुंबई में बिल्डिंग का स्लैब गिरा, 3 जख्मी


नवी मुंबई में बिल्डिंग का स्लैब गिरा, 3 जख्मी
SHARES

नवी मुंबई में बुधवार को स्वप्न साकार नामकी एक बिल्डिंग का स्लैब का प्लास्टर गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों के नाम अनुसया चव्हाण(60), सुमिती चव्हाण(34) और प्रीतम चव्हाण(40) है। सभी जख्मियों का इलाज नजदीक के तेरणा अस्पताल में चल रहा है जहां सभी की स्थिति स्थिर बताई जाती है।


क्या था मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक सुधबार दोपहर 3:15 बजे  लगभग स्वप्न साकार बिल्डिंग का फ़्लैट नंबर 203 का स्लैब का प्लास्टर अचानक गिर पड़ा। जिसकी चपेट में घर के तीनो सदस्य आकर जख्मी हो गए। तीनो को तत्काल नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

मौके पर नेरुल पुलिस और दमकलकर्मियों ने पहुंच कर स्थति की जांच में जुट गए। दमकल विभाग के मुताबिक इमारत के स्लैब में पहले से ही दरार पड़ी थी जिसकी वजह से स्लैब नीचे गिर पड़ा। साथ ही बिल्डिगं के अन्य फैमिली वालों को घर खाली करने का निर्देश भी दे दिया गया है।

Advertisement
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें