Advertisement

ब्रिज का दूसरा हिस्सा गर्दुल्लों का अड्डा


SHARES

माहिम - बीते सात-आठ सालों से माहिम व धारावी को जोड़ने वाले ब्रिज के दबने से दोनों मार्ग के वाहन एक तरफ आ गए हैं। वाहनों की भारी भीड़ से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अभय तामोरे (शिवसेना शाखा क्र 181- विभागप्रमुख) का कहना है कि ब्रिज के अनेक दिनों से बंद होने के चलते परिसर में गाड़ियां पार्क की जा रही हैं। ब्रिज का आधा हिस्सा दबने से सड़क के वाहन एक तरफ से निकलते हैं। जिसकी वजह से दूसरी तरफ गरदुल्लों का साम्राज्य स्थापित हो गया है और आते जाते लोगों को ये परेशान करते रहते हैं।
यात्री सिद्धार्थ चव्हान ने भी स्वीकारा है कि यहां पर गरदुल्लों की गुंडागर्दी से लोग काफी परेशान हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें