मुंबई के घाटकोपर में अभी बिल्डिंग हादसे को अधिक दिन नहीं बीता था कि उसी के बगल वाले इलाके चांदीवली में शनिवार 28 अगस्त को एक और बिल्डिंग गिर गयी। इस बिल्डिंग के गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी और 3 लोग घायल हैं, जबकि 5 लोग लापता हैं। घायलों को घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार चांदीवली के संघर्ष नगर में स्थित जो बिल्डिंग गिरी उसका नाम कृष्णा बिजनेस पार्क था। यह 18 फ्लोर की बिल्डिंग खाली थी और इसके तोड़ने का काम चल रहा था। इस बिल्डींग का जब 11वां फ्लोर तोड़ा जा रहा था तभी शाम के लगभग 5.30 बजे बिल्डिंग के कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। तोड़ने के कार्य के लिए नीचे खड़ी 2 जेसीबी की गाडियां मलबे की चपेट में आ गईं जिससे 2 ड्राइवर सहित 2 मजदूर मलबे में फस गए। खबर मिलते ही मौके पर राहत कार्य के लिए दमकल की 8 गाड़ियां और NDRF की टीम पहुंच गई।
यह भी पढ़े : घाटकोपर बिल्डिंग हादसा: आरोपी बाल बाल बचा था
NDRF के उप कमांडेंट सच्चिदानंद गावडे ने कहा कि मलबे की ऊंचाई लगभग 50 फीट है और भारी ठोस ब्लॉकों में बहुत सी लोहे की रॉड भी हैं। मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है। जल्द ही मलबे को साफ कर लिया जाएगा। मलबे में कोई व्यक्ति दबे होने की आशंका के मद्देनजर स्निफर कुत्तों को भी मौके पर ले जाया गया है। सूत्रों के अनुसार, साइट पर कुल 14 लोग काम कर रहे थे।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)