Advertisement

महंगाई की पड़ी मार, सब्जियों के बढ़े दाम

मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे है

महंगाई की पड़ी मार, सब्जियों के बढ़े दाम
SHARES

बीते हफ्ते बारिश होने के कारण सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है। इसका प्रभाव अब दिखाई दे रहा है। नगर में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। मुंबई में भी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। 10 रुपए बिकने वाली भिंडी 40 रुपए बिक रही है। टमाटर 40 से  60 रुपए के बीच बेचा जा रहा है। पत्ता गोभी 20 से 40रुपए, बैगन 15 से 40, आलू 30 से 40 रुपए, फूल गोभी 60 से 120 तक  बेचा जा रहा है। 

सब्जियों के आसमान छूते दामों ने लोगो को और भी परेशानी में डाल दिया है।   सब्जियों के दाम अब लोगों के बजट के पार चले गए हैं। अधिकतर लोगों को जरूरत से कम ही सब्जियां खरीदकर घर वापस जाना पड़ रहा है।देश में दलहनों की सालाना खपत तकरीबन 240 लाख टन है, जबकि बीते दो फसल फसल वर्षो के दौरान घरेलू उत्पादन कम रहा है।

दाल के दाम में भी बढ़ोत्तरी

बीते महीने से देश के प्रमुख दलहन बाजारों में उड़द के दाम में 500 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है, जबकि तुअर के दाम में करीब 600 रुपये प्रतिक्विंटल की वृद्धि हुई है. वहीं, मूंग के भाव में 800 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ-साथ चना के भाव में भी बीते सप्ताह तक 500 रुपये प्रतिक्विंटल का उछाल आया।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें