Advertisement

वसई विरार में अवैध निर्माण करनेवाले बिल्डरों पर मनपा का शिकंजा

अधिकारियों को दी सख्त चुनौती, अवैध निर्माण पर हाउस टैक्स ना लगाए

वसई विरार में अवैध निर्माण करनेवाले बिल्डरों पर मनपा का शिकंजा
SHARES

वसई विरार (Vasai virar) में हो रहे अवैध निर्माण (Illegal construction)  कार्य पर अब मनपा ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। सभी प्रभाग के अधिकारियों को  वसई विरार मनपा आयुक्त ने आदेश दिया है की अवैध निर्माण पर हाउस टैक्स ना लगाया जाए, अगर ऐसा होता है तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

मनपा आयुक्त ने दिया आदेश

दरअसल वसई विरार और नालासोपारा जैसे इलाके में कई बिल्डर अवैध निर्माण करने लगते है और फिर मनपा अधिकारियों के साथ मिलकर उस एवैध निर्माण का हाउस टैक्स भरने लगते है। इसी हाउस टैक्स को दिखाकर बिल्डर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करते है। ग्राहकों को ये हाउस टैक्स दिखाकर ही घर बेचा जाता था,बाद में ग्राहकों को पता चलता था की ये घर अवैध है। 

वसई विरार इलाके में पिछलें कई सालों से अवैध निर्माण एक मुख्य मुद्दा बना हुआ है। लोगो  ने इस अवैध निर्माण की शिकायत कई बार प्रशासन से की है। 

यह भी पढ़ेबंद है 2000 रुपये के नोटो की छपाई 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें