Advertisement

पानी की मीटर हुआ बंद,बीएमसी अंदाज से भेज रही पानी का बिल,नगरसेवक नाराज!

मुंबई के कई इलाको में मीटर में कचरा जमा होने के कारण मीटर बंद हो चुके है।

पानी की मीटर हुआ बंद,बीएमसी अंदाज से भेज रही पानी का बिल,नगरसेवक नाराज!
SHARES

मुंबई में बीएमसी पानी के मीटर के आधार पर लोगों को पानी का बिल भेजती है ,लेकिन पिछलें कई दिनों से कई इलाको में पानी की मीटर खराब होने के कारण बीएमसी अंदाज से ही लोगों को पानी का बिल भेज रही है , जिसे लेकर अब कई इलाकों के नगरसेवको में नाराजगी है। नगरसेवको ने मांग की है की जल्द ही इसका सुधार किया जाए।


16 अप्रैल से दो महीनों तक ठाणे-मुंब्रा बाईपास मार्ग बंद

निर्दलिय नगरसेवक किरण लांडगे ने उठाया मुद्दा

शिवसेना द्वारा समर्थन प्राप्त निर्दलिय नगरसेवक किरण लांडगे ने बीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा है की पानी के बिल पर लोगों की लुट की जा रही है। पानी का कितना इस्तेमाल हो रहा है ये जानने के लिए पानी का मीटर लगाया जाता है, लेकिन कई इलाको में पानी का मीटर खराब हो गया है , जिसके कारण बीएमसी पानी के बिल को अंदाज से भेज रही है। उन्होने कहा की अगर 6 महीने तक पानी का मीचर बंद रहता है तो 25 फिसदी अधिक पानी का बिल भेजा जा सकता है , लेकिन कई इलाको में पानी का बिल काफी बढ़ाकर बीएमसी एक अंदाज से भेज रही है। जहां पहले पानी का बिल 20000 आता था तो वही अब 90000 तक आने लगा है। जिसके कारण जनता के पैसे की लूट हो रही है।


धारावी डेवलपमेंट के लिए नया फार्मूला, 4 सेक्टरों को मिलाकर बनेगा एक सेक्टर

महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने जांच का आश्वासन दिया

किरण लांडगे की इस मांग का समर्थन अन्य नगरसेवकों ने भी किया। बाकी नदरसेवको की भी मांग है की बीएमसी को इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिये। महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने इन मामलों में जांच की बात कही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें