मुंबई पुलिस (mumbai police) एक के बाद एक अंडरवर्ल्ड (under world don) के नामी गिरामी गुर्गों को पकड़ रही है। अभी हाल ही में कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन एजाज लकड़ावाला (ejaz lakdawala) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब उसके ही खास सहयोगी सलीम मेनन (salim menon) उर्फ़ महाराज (maharaj) उर्फ़ बटरफ्लाई (butterfly) को एंटी एक्सटोर्शन विभाग (anti extortion cell) ने गिरफ्तार किया। सलीम अंडरवर्ल्ड की दुनिया में 'महाराज' और बटरफ्लाई के नाम से कुख्यात था। सलीम को कल तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि वसूली के एक मामले में एजाज के साथ सलीम ने भी उसकी हेल्प की थी। इसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह सलीम को गिरफ्तार किया। पुलिस सलीम के खिलाफ संबंधित आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज करके उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
पढ़ें: मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर एजाज लकड़वाला की बेटी नेपाल भागते समय हुई गिरफ्तार
बताया जाता है कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस (bohar police) की मदद से लकड़ावाला को उस समय गिरफ्तार किया जब वो नेपाल (nepal) के रास्ते पटना (patna) पहुंचा था। मुंबई पुलिस के अनुसार लकड़ावाला के खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इन सही मामलों की जांच कर रही थी।
यही नहीं मुंबई पुलिस ने एजाज लकड़ावाला की बेटी सोनिया लकड़ावाला उर्फ सोनिया शेख को उस समय गिरफ्तार किया जब वो एयरपोर्ट से नेपाल भागने की फिराक में थी, उस पर नकली पासपोर्ट बनाने का आरोप था। उसे पुलिस ने एयरपोर्ट से धर दबोचा। सूत्रों के अनुसार सोनिया के साथ पूछताछ में भी पुलिस को इस बात की खबर मिली कि, एजाज नेपाल के रास्ते 8 जनवरी को पटना आ रहा है। इसके बाद पटना पुलिस की मदद से एजाज को अरेस्ट कर लिया गया।
पढ़ें: दाऊद इब्राहिम के सहयोगी एजाज लकड़ावाला को मुंबई पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार