एटीएम मशीन का करते हैं उपयोग, तो पढ़िए यह खबर


एटीएम मशीन का करते हैं उपयोग, तो पढ़िए यह खबर
SHARES

पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम में लोगों को पैसा निकालने में मदद करने का झूठा दिलासा देकर ठग लेते थे। इन दोनों आरोपियों के नाम सत्येंद्र मिश्रा और भानुप्रसाद मिश्रा है। इन्होने मुंबई ठाणे के कई एटीएम में पैसे निकालने की मदद के नाम पर लोगों से लाखो रूपये की ठगी की है।

ऐसा था मोडस ऑपरेंडी

इनके निशाने पर मुख्य रूप से अशिक्षित या फिर वे होते थे जिन्हे एटीएम के बारे में कम ज्ञान होता था। जब भी इस तरह कोई शख्स एटीएम में घुसता था तो ये दोनों भी घुस जाते थे और उसकी मदद करने के नाम पर जब कार्ड स्वाइप करते तभी दूसरा साथी पीड़ित का ध्यान इधर उधर भटका देता और जैसे ही पीड़ित इधर उधर देखता उसके पैसे ये चोरी से ले लेते थे, इसके बाद ये उससे एटीएम मशीन के ख़राब होने या फिर एटीएम कार्ड में कुछ खराबी बता कर वहां से खिसक लेते।

चोरी करते थे पिनकोड 

पुलिस के अनुसार जब कार्ड स्वैप होता था तो प्रोसेस के दौरान यह लोग अपने शिकार को कहते कि मशीन खराब है आप दूसरे मशीन से पैसा निकाल लो। जब व्यक्ति दूसरे मशीन में जाता तो ये पहले से ही उसका पिनकोड देख लेते थे और इनमे से एक ठग एटीएम मशीन के सामने कुछ इस तरह से खड़ा हो जाता था कि पैसा निकल आने पर शिकार को कुछ भी नहीं दिखाई देता, और ये दोनों बड़ी ही आसानी से पैसा ले लेते थे।


कई लोगो को फंसाया था

पशिम उपनगर के कई एटीएम में इन्होने कई लोगों को इस तरह से फंसाया था। इस मामले में कई पीड़ितों ने पुलिस से भी शिकायत की थी। पुलिस ने कई एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब जाकर इनके चेहरे सामने आए।


 8 लाख रूपये की ठगी  

पुलिस को सुचना मिली थी कि यह दोनों मीरा रोड में हैं। रविवार को पुलिस की एक टीम ने इनको गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मूल रूप से यूपी के अमेठी के रहने वाले इन्होने मालाड, कांदिवली, बोरिवली, भाइंदर सहित कुल 16 एटीएम मशीन में लोगो के साथ ठगी कर लगभग 8 लाख रूपये उगाहे थे। इनके ऊपर एलटी मार्ग, कुलाबा, वनराई, भोईवाडा पुलिस सहित अन्य थानों में भी मामला दर्ज है।




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें