पूर्व नगरसेवक अशोक सावंत हत्या मामले में समता नगर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, इस तरह से अब इस मामले में कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी का नाम अनिल वाघमारे है। गिरफ्तार पांचों आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है जो की अभी 12वीं में ही पढ़ता है।
कांदिवली पूर्व स्थित ठाकुर कॉम्प्लेक्स इलाके में अशोक सावंत रहते थे। रविवार रात को जब वे अपने घर आ रहे थे तभी हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। सावंत की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।
पुलिसिया जाँच में जब सीसीटीवी की सहायता ली गयी तो इस हमले में रिक्शा चालक गणेश जोगदंड का नाम आया जो की दहिसर में रहता है। पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ शुरू की तो उसने अपने साथी सोहैल देढिया का नाम बताया। पुलिस को यह भी पता चला कि सोहैल मौके पर मौजूद तो नहीं था लेकिन उसने ही यह मर्डर की सुपारी ली थी।
इस हत्या में पुलिस उस समय भौंचक्की रह गयी जब 12वीं में पढ़ने वाले एक नाबालिग का भी नाम सामने आया। नाबालिग को पैसे का लालच देकर इस हमले के मास्टर माइंड जगदीश पवार ने उसे इस साजिश में शामिल किया था। हमले के बाद अनिल वाघमारे फरार चल रहा था, पुलिस उसकी तेजी से तलाश कर रही थी। आखिर पुलिस को सफालता मिली और पुलिस ने शुक्रवार को जाल बिछा कर अनिल को दहिसर से गिरफ्तार कर लिया।