कालाचौकी इलाके में शराब की दुकानों को लुटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के नाम रहमान शेख उर्फ़ चिकना बंगाली और रहमान जान उर्फ़ लाला है। चौंकाने वाली बात यह है कि अपने प्लान को अंजाम देने के बाद इन दोनों ने एक महीने तक भिखारी बन कर दूकान की रेकी की थी।
क्या था मामला?
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार कालाचौकी इलाके के वीर तानाजी मालसुरे रोड पर यह शराब की दुकान स्थित है।
इस दूकान से प्रतिदिन हजारों रुपयों की शराब की बिक्री होती है।
बताया जाता है कि बिक्री के बाद जमा हुए पैसो को अगले दिन बैंक में जमा करा दिया जाता है। यही नहीं हर बुधवार को बिक्री का हिसाब-किताब होता है।
दुकान के मालिक के अनुसार हर दिन की तरह 15 जनवरी को भी बिक्री के बाद जो पैसा जमा हुआ था उसे तिजोरी में नहीं रखते हुए फ्रिज के एक कोने में छुपा कर रख दिया था। रात में दूकान का ताला तोड़ कर दोंनो आरोपी अंदर घुस आए और फ्रिज में रखे 10 हजार रुपए के अलावा अन्य खर्चे के लिए रखे गये 70 हजार रुपए भी चुरा लिए।इसके बाद दोनों आरोपी वहां से फारार हो गये। इन दोनों के दूकान में सीसीटीवी लगे होने की बात अच्छी तरह से पता थी इसिलिए दोनों आरोपियों ने अपने चेहरे को नकाब से ढंका था।
अगले दिन जब चोरी की घटना दुकान मालिक को पता चली तो कालाचौकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गयी।पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उन्हें पता चला कि चिकना बंगाली भिखारी कुछ दिनों से काफी पैसा उड़ा रहा है। इसके बाद जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके साथ पूछताछ की उसने चोरी की सारी बातें कबूल कर ली। पुलिस ने चिकना बंगाली के दूसरे सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है।